सोना रिकॉर्ड स्तर पर, दाम 232 रुपये उछल कर 50 हजार के पार

0
565

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में आई तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव गुरुवार को 232 रुपये की तेजी के साथ 50,184 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बुधवार को सोना 49,952 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,275 रुपये के उछाल के साथ 52,930 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ जो कीमत बुधवार को 51,655 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

सुरक्षित निवेश की तरफ बढ़ रहे निवेशक
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,813 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.94 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। HDFC सिक्यॉरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों को लेकर ऊपजी चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर बहुमूल्य धातुओं की लिवाली बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई।’