सुशांत की ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

0
743

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की लास्ट फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज किया गया था। एक दिन के बाद भी ट्रेलर यूट्यूब पर छाया हुआ है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। बताते चलें कि ट्रेलर के रिलीज होने से पहले ही 55 हजार लाइक्‍स म‍िल चुके थे। अब जब ट्रेलर रिलीज होने के 24 घंटे के बाद आंकड़ों पर नजर डालें तो रेकॉर्ड बना दिया है।

फिल्म ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर को खबर लिखे जाने तक 3 करोड़ 26 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही इसे 60 लाख अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। लाइक्स के मामले में दिल बेचारा ने अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ और ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ से भी ज्यादा है। बता दें कि इन दोनों फिल्मों के ट्रेलर को क्रमश: 36 लाख और 29 लाख लाइक्स ही मिले हैं।

‘दिल बेचारा’ की कहानी की बात करें तो फिल्म में दो कैंसर पीड़ित कपल हैं, जिन्हें मालूम है कि उनका अंत खुशहाल नहीं, लेकिन एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। दोनों की पसंद-नापसंद मिलती है, दोनों को किताबों से लगाव है, दोनों में एक ही डर है और दोनों दिल को छू जानेवाली बातें करते हैं। दोनों पल भर के लिए भी एक-दूसरे से पल भर के लिए भी अलग नहीं रह सकते।

फिल्म ‘दिल बेचारा’ से कास्टिंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा डायरेक्‍टर के तौर पर अपना डेब्‍यू कर रहे हैं। फिल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी के अलावा सैफ अली खान और स्‍वास्तिका मुखर्जी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्‍म ‘द फॉल्‍ट इन ऑवर स्‍टार्स’ का हिंदी अडैप्‍शन है। फिल्म को 24 जुलाई को डिजिटली रिलीज किया जाएगा।