नई दिल्ली। Motorola के अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G 5G Plus को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही थीं। वहीं अब कंपनी ने सभी खबरों व चर्चाओं पर विराम लगाते हुए आखिरकार इस स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया है। Moto G 5G Plus को ड्यूल पंच होल डिस्प्ले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है और इसमें यूजर्स को 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है। लेकिन भारत व अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Moto G 5G Plus की कीमत
Moto G 5G Plus को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत €349 यानि करीब 29,500 रुपये है। जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को यूजर्स €399 यानि लगभग 33,730 रुपये में खरीद सकेंगे। लेकिन अभी इसकी सेल डेट का खुलासा नहीं किया गया है।
Moto G Plus के स्पेसिफिकेशन्स
Moto G Plus में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें पंच होल डिस्प्ले डिजाइन मौजूद है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 765 5G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन को प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि 5MP का मैक्रो कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है।
वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को ड्यूल फ्रंट कैमरे की सुविधा मिलेगी। फोन को 16MP का सेल्फी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आता है और पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20W USB-C टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और एनएफसी के साथ आती है। फोन में दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।