कोटा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 753 तक पहुंचा,

0
724

कोटा। शहर में कोरोना पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा मंगलवार सुबह तक बढ़कर 753 तक पहुंच गया है। अब 24 मौतें हो चुकी हैं। मेडिकल विभाग के अनुसार मंगलवार को आई रिपोर्ट में 11 और नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जिसमें इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया निवासी 47 वर्षीय पुरुष, 10 वर्ष 15 वर्ष 42 वर्षीय महिलाएं, 55 वर्षीय पुरुष निवासी सकतपुरा, 40 वर्षीय पुरुष व 47 वर्षीय महिला छावनी, 67 वर्षीय पुरुष महावीर नगर द्वितीय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 30 वर्षीय महिला निवासी नम्रता आवास, 36 वर्षीय महिला आकाशवाणी व 27 वर्षीय पुरुष ने एमबीएस चिकित्सालय में सैंपल दिया था जो पॉजिटिव निकला है।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 461 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 164 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 59, भरतपुर में 39, कोटा में 24, अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 13, धौलपुर में 10, पाली में 9, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।