होंडा की नई SUV भारत में लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
807

नई दिल्ली। Honda ने अपनी क्रॉसओवर एसयूवी WR-V का फेसलिफ्ट मॉडल गुरुवार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। 2020 Honda WR-V Facelift की शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपये है। अपडेटेड Honda WR-V पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आई है। इसे दो वेरियंट (SV और VX) में बाजार में उतारा गया है। नई WR-V में अपग्रेडेड इंजन के साथ लुक और इंटीरियर में भी हल्के बदलाव हुए हैं।

कीमत: Honda WR-V फेसलिफ्ट पेट्रोल मॉडल के SV वेरियंट की कीमत 8.50 लाख और VX वेरियंट की 9.70 लाख रुपये है। वहीं, डीजल मॉडल के SV वेरियंट का दाम 9.80 लाख और VX वेरियंट का 11 लाख रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।

फ्रेश लुक :होंडा WR-V फेसलिफ्ट को फ्रेश लुक देने के लिए इसमें नई ग्रिल, इंटीग्रेटेड डीआरएल और पोजिशन लैम्प के साथ नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी फॉगलैम्प्स और अपडेटेड बंपर दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पीछे की तरफ एसयूवी में नए एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं। वहीं, डीजल मॉडल में नए डिजाइन के अलॉय वील्ज भी मिलेंगे।

कैबिन : अपडेटेड होंडा डब्ल्यूआरवी के कैबिन में भी हल्के बदलाव हुए हैं। इसमें अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, मिररलिंक, वॉइस कमांड और नेविगेशन सिस्टम सपॉर्ट के साथ आता है। इसके अलावा एसयूवी में दी गई रिडिजाइन्ड लेदरेट अपहोस्ट्री इसके नए लुक को बढ़ाती है।

फीचर्स: नई डब्ल्यूआर-वी के ज्यादातर फीचर्स पुराने मॉडल से लिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, की-लेस एंट्री ऐंड गो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रिमोट ऐंड सेंट्रल लॉकिंग, ड्राइवर सीट हाइट अजस्ट, ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, 16-इंच अलॉय वील्ज, रियर वॉशर ऐंड वाइपर और इलेक्ट्रिक अजस्टेबल विंग मिरर्स जैसे फीचर शामिल हैं।

अपग्रेडेड इंजन:होंडा WR-V फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 6000 rpm पर 90 PS की पावर और 4800 rpm पर 110 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। डीजल मॉडल में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 3600 rpm पर 100 PS की पावर और 1750 rpm पर 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।

माइलेज:होंडा का दावा है कि BS6 Honda WR-V फेसलिफ्ट के पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.5 किलोमीटर और डीजल इंजन का 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।नई होंडा WR-V की मार्केट में टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सान, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी एसयूवी से होगी। इनके अलावा निसान मैग्नाइट, किआ सॉनेट और रेनॉ काइगर जैसी आने वाली एसयूवी से भी इसका मुकाबला होगा