नई दिल्ली। शाओमी ने दो सस्ते स्मार्टफोन Redmi 9A और Redmi 9C लॉन्च किए गए हैं। ये कंपनी के पिछले महीने आए Redmi 9 स्मार्टफोन के सस्ते वेरियंट हैं। दोनों ही फोन में 6.53 इंच का डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए हैं। हालांकि यह लॉन्चिंग मलेशिया में की गई है। इन्हें भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
कीमत की बात करें तो रेडमी 9A की कीमत 359 मलेशियाई रिंग्गित (करीब 6300 रुपये) रखी गई है। वहीं, रेडमी 9C की कीमत 429 मलेशियाई रिंग्गित (करीब 7,500 रुपये) है। यह कीमत दोनों फोन के 2GB + 32GB मॉडल की है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ही फोन 3GB + 32GB और 4GB + 64GB के वेरियंट में भी आएंगे।
Redmi 9A के स्पेसिफिकेशंस
फोन में 6.53 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720×1,600 पिक्सल है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर, 3 जीबी तक की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फटॉग्रफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 10W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
Redmi 9C के स्पेसिफिकेशंस
रेडमी 9C में भी 6.53 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720×1,600 पिक्सल है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 4 जीबी तक की रैम और 64 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फटॉग्रफी के लिए इसमें 13 + 2 + 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 10W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। ये दोनों ही फोन ड्यूल सिम हैं और ऐंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं।