वैश्विक बाज़ारों में गिरावट से सेंसेक्स 209 अंक टूट कर 34,962 पर बंद

0
597

मुंबई। वैश्विक स्तर कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में रही गिरावट का असर आज घरेलू बाजारों पर भी दिखा। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई) 209 अंकों की गिरावट के साथ 34,961.52 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70 पॉइंट लुढ़ककर 10,312.40 अंकों पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में बीएसई 500 अंक लुढ़ककर 34,671.07 अंकों तक पहुंच गया था।

बीएसई में शामिल बैंक शेयरों में गिरावट का हाल

बैंक     गिरावट (%)
एक्सिस बैंक    4.18
आरबीएल बैंक3.62
बंधन बैंक    3.20
फेडरल बैंक    2.62
इंडसइंड बैंक    2.50
आईसीआईसीआई बैंक1.81
एसबीआई    1.68
कोटक महिंद्रा बैंक1.31
एचडीएफसी बैंक    0.85

एशियाई बाजारों में गिरावट का माहौल :कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण निवेशकों का भरोसा कम होने के चलते एशियाई बाजारों में गिरावट का माहौल बना हुआ है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी 164 अंक, जापान का निक्केई 453.51 अंक, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग इंडेक्स 287 अंक जकार्ता कंपोसिट 10 अंक और शंघाई कंपोसिट 22 अंकों की गिरावट है।