नई दिल्ली। कठुआ के पानसर इलाके में पाकिस्तान से हथियार लेकर जा रहे जिस ड्रोन को बीएसएफ ने ध्वस्त किया है, उससे हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। इस ड्रोन से जवानों को एक अमेरिकन कार्बाइन भी मिली है।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सीमा पार से आए ड्रोन से जो हथियार बरामद हुए हैं, वह किसी बड़ी आतंकी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। इस ड्रोन के जरिए पाकिस्तानी सेना की शह पर अमेरिका की एक बंदूक भी भेजी गई है, जिसे बीएसएफ ने अपने कब्जे में लिया है।
यूएस मेड की एम-4 कार्बाइन बरामद
कठुआ में बरामद हुए ड्रोन से यूएस में बनी एम-4 कार्बाइन बनी है। ये कार्बाइन वही हथियार है, जिनका इस्तेमाल अमेरिका की नाटो फोर्सेज तालिबान के खिलाफ ऑपरेशंस के दौरान करती रही हैं। कश्मीर में बीते सालों में मारे गए कई टेरर कमांडर्स के पास से ऐसी बंदूक मिल चुकी है। ऐसे में शक है कि किसी बड़ी आतंकी साजिश के लिए इसे ड्रोन के जरिए कठुआ के आसपास के किसी इलाके में भेजा जा रहा था।
ड्रोन में लगे सात ग्रेनेड भी मिले
अमेरिकन बंदूक के अलावा ड्रोन में लगे सात ग्रेनेड भी बीएसएफ ने जब्त किए हैं। इस ड्रोन को अब कब्जे में लेकर इसकी जीपीएस ट्रैकिंग कराने की कोशिश है, जिससे यह पता चल सके कि इसको कहां से कहां भेजा जा रहा था।