दिल्ली बाजार / खाद्य तेल की कीमतों में मामूली सुधार

0
559

नयी दिल्ली। बाजार में सस्ते तेलों का आयात बढ़ने के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों तिलहन की कीमत में मामूली गिरावट को छोड़कर अन्य सभी खाद्य तेल कीमतों में मामूली सुधार दर्ज हुआ।

बाजार सूत्रों का कहना है कि देश में खाद्य तेलों की मांग के मुकाबले उपलब्धता कम होने बताया कि बाजार में सोयाबीन बीज, मूंगफली, सूरजमुखी तेल के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से पांच से 10 प्रतिशत कम चल रहे हैं जबकि देश के भीतर खाद्य तेलों की लगभग 70 प्रतिशत की कमी है। इसकी यही वजह है कि विदेशों से काफी सस्ते खाद्य तेलों का बड़ी मात्रा में आयात होता है।

मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में तेजी का रुख था और सूत्रों का मानना है कि अगले महीने विदेशों से सस्ते तेलों का आयात काफी बढ़ने की संभावना है। ऐसे में स्थानीय तिलहन पैदावार के साथ तिलहन खलों का उत्पादन प्रभावित हो सकता है जिसे देखते हुए सरकार को सख्त कदम उठाने के बारे में विचार करना चाहिये। विदेशी तेलों में विगत छह माह में लगभग 20 से 30 प्रतिशत की गिरावट आई है जिससे ये तेल काफी सस्ते हो गये हैं। शुक्रवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 4,690- 4,715 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,850 – 4,900 रुपये। वनस्पति घी- 995 – 1,100 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,190 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,960 – 2,010 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,600 – 1,745 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,670 – 1,790 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 – 13,500 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,000 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,900 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,000 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,350 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,800 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,850 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,000 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,865- 3,890 लूज में 3,665–3,690 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।