12 दिन में पेट्रोल 6.53 रुपये और डीजल 7.04 रुपये लीटर महंगा

0
563

नई दिल्ली/कोटा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel price today) में बढ़ोतरी जारी है। आज फिर दोनों ईंधनों की कीमतें बढ़ी हैं। पिछले 12 दिनों में पेट्रोल जहां 6.53 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 7.04 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।

दिल्ली में आज डीजल 64 पैसे तो पेट्रोल 53 पैसे महंगा हुआ
बृहस्पतिवार, 18 जून को भी सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी किए। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल के 77.28 रुपये से बढ़कर 77.81 रुपये प्रति लीटर हो गई जो कि 53 पैसे प्रति लीटर महंगा है। इसी तरह डीजल की कीमत 75.79 रुपये से बढ़कर 76.43 रुपये प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 64 पैसे महंगा है। कोटा में पेट्रोल 56 पैसे बढ़कर 84.33 रुपये और डीजल 63 पैसे महंगा होकर 76.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है।

पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल/रुपये लीटरडीजल/रुपये लीटर
दिल्ली77.8176.43
मुंबई84.6674.93
चेन्नै81.3274.23
कोलकाता79.5971.96
कोटा84.3376.86

12 दिन में 7.04 रुपये महंगा हो गया डीजल
यूं तो अभी पिछले 12 दिनों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में नरमी है, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत घट कर 35 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रह गया है। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उस हिसाब से कमी नहीं हुई है। इसी का असर है कि पिछले 12 दिनों में डीजल की कीमत में 7.04 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इतने दिनों में पेट्रोल का दाम भी 6.53 रुपये प्रति लीटर चढ़ गया।

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।