सांसदों ने किये जनता के 6.5 करोड़ रुपए बर्बाद, फ़्री का ट्रेन टिकट लेकर यात्रा नहीं की

0
596

नई दिल्ली। देश के सांसदों द्वारा रेल टिकट बुकिंग के नाम पर जनता के टैक्स के करीब 6.5 करोड़ रुपए की बर्बादी करने का मामला सामने आया है। दरअसल सांसदों ने साल 2019 में अपनी यात्राओं के लिए जितने टिकट बुक कराए, उसके सिर्फ 15 फीसदी टिकट यानी कि करीब एक करोड़ रुपए के टिकट पर ही यात्रा की और बाकी टिकट कैंसिल भी नहीं कराए।

भारतीय रेलवे ने सांसदों द्वारा बुक कराए गए टिकटों का बिल राज्यसभा सचिवालय भेजा है, जिसके बाद सचिवालय द्वारा टिकटों के 7.8 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

जांच में पता चला है कि एक पूर्व राज्यसभा सांसद ने तो जनवरी 2019 में 63 ट्रेन बुकिंग करायी थी। इस तरह उन सांसद ने 23 दिनों तक हर दिन 4 बुकिंग करायी लेकिन उन्होंने पूरे महीने सिर्फ 7 टिकटों पर यात्रा की।