कोटा। शहर में रविवार को सुबह और दोपहर की दो रिपॉर्ट में छह कोरोना पॉजिटिव और मिले हैं। इनमें 63 वर्षीय बुजुर्ग वैभव नगर पुलिस लाइन के पास, 37 वर्षीय युवक जैन भवन निवासी, 53 वर्षीय बुजुर्ग रामपुरा कोतवाली के पास पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह विज्ञान नगर निवासी 17 वर्षीय किशोर, छावनी से 35 वर्षीय युवक और कोटडी से 35 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
वहीं बारां से 28 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव आया है। इसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 512 तक पहुंच चुका है। अभी तक शहर में कोरोना से 18 जानें जा चुकी हैं। शहर में तेल घर से शुरू हुआ कोरोना संक्रमण शहर के कई क्षेत्र में पहुंच चुका है।
सबसे पहले दस मरीज तेल घर में मिले थे। इसके बाद मकबरा, चंद्रघटा, बजाजखाना, इंद्रा मार्केट, अनंतपुरा, तलवंडी केशवपुरा, रामपुरा, छावनी और बजरंगनगर के वैभवनगर तक पहुंच चुका है।