रिलायंस इंडस्ट्रीज की राइट्स इश्यू को लेकर चैटबॉट सेवा लॉन्च

0
757

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 53,125 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू पर सवाल के जवाब देने के लिए चैटबॉट सेवा को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि शेयरधारकों को यह चैटबॉट हर सवाल के जवाब देगा। साथ ही इस मामले से जुड़े सूत्रों का मानना हैं कि सार्वजनिक निर्गम के लिए पहली बार इस तरह की सेवा शुरू की गई है। आपको बता दें कि रिलायंस के चैटबॉट को हैपटिक टेक्नोलॉजी कंपनी ने तैयार किया है।

सूत्रों की मानें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित रिलायंस का नया चैटबॉट शेयरधारकों को 53,125 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू से जुड़े सवालों के जवाब अंग्रेजी में देता है। इसके अलावा बार-बार पूछे जाने वाले सवालों पर रिलायंस का नया चैबॉट अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, कन्नड़, गुजराती और और बांग्ला में वीडियो दिखाता है।

आपको बता दें कि इस समय कंपनी के शेयरधारों की संख्या करीब 26 लाख है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 53,125 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू 20 मई को खुले थे, जो तीन जून को बंद हो जाएंगे।

ऐसे करें इस चैटबॉट का इस्तेमाल
देश में इस समय व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या 40 करोड़ के करीब है। ऐसे में शेयरधारक अपने मोबाइल में 91-79771 11111 नंबर सेव करके व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर राइट्स इश्यू से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी के प्रवक्ता ने अभी तक इस चैटबॉट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है।