कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में बुधवार को लहसुन की आवक 15000 कट्टे और गेहूं की आवक लगभग एक लाख बोरी की रही। कृषि जिंसों के भाव इस प्रकार रहे गेहूं मिल 1675 से 1721 रुपये, गेहूं टुकडी 1720 से 1851 रुपये, गेहूं लोकवान 1700 1791 रुपये, क्विंटल रहा। लहसुन 1800से 6000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
रामगंजमंडी में धनिया के भाव
स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की 17000 बोरी की आवक रही। कृषि जिंसों की आवक इस प्रकार रहे –धनिया के भाव – धनिया काला 3600/3800, धनिया बदामी 4600/4800,ईगल धनिया 5000 /5100, स्कुटर धनिया 5400/5600, सिंगल पैरेट 5800/6200, डबल पैरेट 6400/7000, बेस्ट रंगदार 8000/14000 रुपये प्रति क्विंटल।
अन्य जिन्सों के भाव -सोयाबीन 3700 /3800, सरसो 4100 /4300, चना 3675/3700, कलौजी 13000/13500, गेहू 1670 से 1800, मेथी 3500/3600,अलसी 3800 /4100, मसूर 4500/4750, इसबगोल 8000/8500 रुपये प्रति क्विंटल।