श्रमिक विरोधी कानून के खिलाफ बैंक कर्मी कल काली पट्टी बांधकर करेंगे काम

0
1127

कोटा। सभी केंद्रीय श्रम संगठनों द्वारा कोरोना संक्रमण के बीच सरकार द्वारा किये गए श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधनों को लेकर 22 मई को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस का आव्हान किया है। बैंक कर्मी संगठन एआईबीईए के आव्हान पर बैंक कर्मी भी अपनी अपनी शाखाओं मे काली पट्टी बांध कर अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे।

एआईबीईए के जनरल कौंसिल सदस्य ललित गुप्ता,राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक ढल, सचिव पदम पाटोदी, क्षेत्रीय सचिव डी एस साहू,आरबी मालव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान जहां आम मजदूर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए सड़कों पर भटक रहा है।

उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहां केंद्र व राज्य की सरकारें श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलाव कर रही है।अतः एआईबीईए तथा अन्य स्वतंत्र श्रम संगठनों ने केंद्रीय श्रम संगठन के आव्हान का समर्थन किया है।