नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपनी नई Narzo को पेश किया था। इस सीरीज के तहत कंपनी ने भारतीय बाजार में Narzo 10 और Narzo 10A को लॉन्च किया है। बजट रेंज में लॉन्च किए गए इन स्मार्टफोन दमदार फीचर्स और आकर्षक डिजाइन दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है, ऐसे में यूजर्स इन्हें खरीदने से पहले थोड़े कन्फ्यूज हो सकते हैं। लेकिन यूजर्स की इस समस्या का हल हमारे इस आर्टिकल में मिलेगा। यहां हम आपको बताएंगे Narzo 10 और Narzo 10A के बीच कीमत और फीचर्स के बीच कितना अंतर है?
दोनों ही स्मार्टफोन को एक स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Realme Narzo 10 की कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन ग्रीन और व्हाइट कलर विकल्प में 18 मई को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। जबकि Narzo 10A की कीमत 8,499 रुपये है। इसे ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और इसे खरीदने के लिए आपको 22 मई तक का इंतजार करना होगा।
डिस्प्ले, प्रोसेसर और स्टोरेज
ये दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 10 के साथ Realme UI पर आधारित हैं और इनमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। Realme Narzo 10A को MediaTek Helio G70 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें 3GB रैम + 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। जबकि Narzo 10 को MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें यूजर्स 4GB रैम के साथ 64GB इंटरन मेमोरी दी गई है।
कैमरा और बैटरी
Realme Narzo 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP के दो अन्य सेंसर मौजूद है। वहीं इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 18W क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
वहीं Realme Narzo 10A में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP के दो अन्य सेंसर दिए गए हैं। इसमें यूजर्स को वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।