कांग्रेसियों ने की जब कोटा में कर्फ्यू हटाने की मांग, जानिए क्यों

0
660

कोटा। कांग्रेस की ओर से जिन थाना क्षेत्रों में कोविड-19 के रोगी ठीक हो चुके हैं और नए रोगी सामने नहीं आए हैं, वहां कर्फ्यू से छूट देने की मांग रखी है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को शहर अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी के नेतृत्व में जिला कलक्टर ओम कसेरा से मिला।

त्यागी ने कांग्रेस की ओर से बात रखते हुए बताया कि जहां अब हालात सुधर गए हैं वहां से कर्फ्यू हटाया जाना चाहिए। जिससे लोग अपना रोजगार शुरू कर सकें। लोग घरों में रहकर परेशान हो गए हैं, उन्हें कर्फ्यू से मुक्ति चाहिए। इससे पहले रेंडम नमूनों की जांच करा ली जाए। प्रतिनिधि मंडल ने भगत सिंह कालोनी, खेड़ली फाटक, गौरीहाउस अनंतपुरा, सुभाष नगर पत्थरमंडी, राधिका रेस्टोरेन्ट शिवपुरा, आकाशवाणी कालोनी, अमृत विहार बोरखेड़ा और रामपुरा में विक्रम चौक को छोड़कर जल्द कर्फ्यू से राहत देने की मांग रखी।

प्रतिनिधि मंडल में पूर्व पार्षद ईश्वर गंभीर, विजय सिंह और संजय यादव सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे। उधर, जिला प्रशासन की ओर से पहले की घोषणा की जा चुकी है कि कर्फ्यू हटाने से पहले रेंडम नमूने लेकर जांच की जाएगी। कोविड के नए रोगी सामने नहीं आने पर ही कर्फ्यू से छूट दी जा सकेगी। यही बात जिला कलक्टर ने प्रतिनिधि मंडल ने बताई। कलक्टर ने कहा, लोगों के स्वास्थ्य की संक्रमण से रक्षा करना पहली प्राथमिकता है। प्रशासन लोगों की हर संभव मदद कर रहा है। गाइडलाइन की पालना करते हुए ही कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।