फेडरेशन स्क्वायर में भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगी ऐश्वर्या

0
760

मुंबई। भारतीय सिनेमा महोत्सव के एक अहम हिस्से के रूप में भारत के 70 साल का जश्न मनाते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन मेलबर्न के बेहद प्रतिष्ठित फेडरेशन स्क्वायर में भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगी।

 वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला होंगी। इसके अलावा सिनेमा जगत में अपने योगदान के लिए 11 अगस्त को वेस्टपैक में आयोजित आइएफएफएम अवार्ड समारोह के दौरान भी उन्हें सरकार द्वारा सम्मानित किये जाने की बात है।

ऐसा करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन भारत की पहली महिला होंगी।

ऐश्वर्या भारतीय सिनेमा को विश्व स्तर पर अलग पहचान दिलाने वालीं शख्सियत में से एक हैं। वह अपनी योग्यता और आकर्षण के कारण ही पूरे विश्व में विख्यात हैं। ख़बर यह भी है कि इस अवार्ड समारोह कार्यक्रम से जल्द ही विद्या बालन के साथ कुछ अन्य अभिनेत्रियां भी जुड़ने वालीं हैं।

जल्द ही ऐश्वर्या अपनी नई फ़िल्म ‘फन्ने ख़ान’ की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। हाल ही में ऐश कान फिल्मोत्सव में भी शामिल हुई थीं और विश्व स्तर पर उनकी लगातार चर्चा बनी रही थीं। सुर्ख़ियों में रहना और अपनी क़ामयाबी से पूरे भारत को गर्व महसूस करवाना ऐश्वर्या को अच्छी तरह आता है।