मुंबई। शुक्रवार को महीने के आखिरी कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने अपनी चमक खो दी। जहां एक तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10 हजार के नीचे फिसल गया, वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स भी 170 का गोता खा गया।
निफ्टी 9981 पर और सेंसेक्स 32221 पर कारोबार करते हुए नजर आया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी तक गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक लुढ़का है। बैंकिंग, आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली हावी हुई है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 24,772 के स्तर पर आ गया है।