कोटा में अब कोरोना महावीर नगर पहुंचा, दो नए मरीजों की पुष्टि

0
773

कोटा। शहर में गुरुवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से एक 76 वर्षीय बुजुर्ग मकबरा से हैं। इस बुजुर्ग मरीज की हालत काफी खराब है और वह वेंटिलेटर पर है। दूसरा 37 वर्षीय युवक महावीर नगर विस्तार योजना से है।

इसके साथ ही शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 223 तक पहुंच चुकी है।शहर में बुधवार का दिन सुकून भरा रहा। उस दिन एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया था तो लगा था कि शहर को अब कोरोना से राहत मिल जाएगी। लेकिन गुरुवार को सुबह दो और पॉजिटिव सामने आने के बाद अब चिंता बढ़ गई है। खास तोर पर महावीर नगर विस्तार योजना क्षेत्र के लोगों में।