देशभर के किसानों का सम्पूर्ण गेहूं खरीदेगी सरकार: लोकसभा अध्यक्ष

0
916

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद का कोई लक्ष्य तय नहीं किया गया है, बल्कि देशभर के किसानों का सम्पूर्ण गेहूं सरकार खरीदेगी। कोविड -19 के संक्रमण व सोशल डिस्टेसिंग की पालना के चलते खरीद की प्रक्रिया थोड़ी धीमी चल रही है। किसान धैर्य रखें, उनका पूरा गेहूं खरीदा जाएगा। वहीं लोकसभा अध्यक्ष के प्रयासों से कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में खरीद केन्द्रों पर गेहूं खरीद का दायरा बढ़ा दिया गया है।
.
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि खराब मौसम के चलते भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों को प्रदेश में खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने के कहा गया है। जिन किसानों को सरकारी खरीद के लिए अभी तक टोकन नहीं मिले हैं, वह चिंतित नहीं हो, उनका गेहूं सरकार खरीदेगी। वंचित रहे किसानों को टोकन जारी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। किसानों का सम्पूर्ण गेहूं खरीद करने के संबंध में उनकी केन्द्र सरकार से बात हो गई है।

लोकसभा अध्यक्ष के प्रयासों से केन्द्र सरकार ने गेहूं खरीद का दायरा भी बढ़ा दिया है। कोटा और बूंदी संसदीय क्षेत्र के खरीद केन्द्रों पर चरणबद्ध तरीके से खरीद की लिमिट बढ़ाई जा रही है। मंगलवार को भामाशाहमंडी के खरीद केन्द्र पर गेहूं खरीद की लिमिट 5000 क्विंटल से बढ़ाकर 6000 क्विंटल प्रतिदिन कर दी है। तीन केन्द्रों पर सोमवार को लिमिट बढ़ा दी थी।