मुंबई। बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार मरीन लाइंस चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर हो चुका है। लॉकडाउन को देखते हुए विधि जल्दी संपन्न कर दी गई। इस दौरान ऋषि के परिजनों और करीबियों सहित 24 लोग मौजूद थे। उनकी बेटी रिद्धिमा दिल्ली से नहीं आ पाईं। ऋषि का दाह संस्कार इलेक्ट्रिक मशीन से हुआ है। उनकी पत्नी नीतू, बेटा रणबीर, करीना और सैफ सभी वहां से निकल चुके हैं।
अंतिम संस्कार में मौजूद थे ये लोग
अंतिम संस्कार में सिर्फ 24 लोगों के शामिल होने की इजाजत मिली थी । अभिषेक बच्चन और 5 पुजारी वहां पहले से ही मौजूद रहे । आदर जैन, आलिया भट्ट, सैफ अली खान भी वहां पहुंच चुके हैं। नीतू कपूर, रणबीर कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीशा जैन, विमल पारेख, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, राहुल रवैल, करीना कपूर, सैफ अली खान, राजीव कपूर, रणधीर कपूर, नताशा नंदन, रोहित धवन, राहुल रवैल, अभिषेक बच्चन समेत कुल 24 लोग अंतिम संस्कार में मौजूद थे।
श्मशान के बाहर जमा रहे फैंस
ऋषि के फैंस श्मशान के पास जमा हो रहे थे, जिन्हें पुलिस ने दूर किया । श्मशान घाट के तीनों रास्तों पर पुलिस ने बेरीकेडिंग की थी । सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए पुलिस को माइक पर अनाउंसमेंट भी करना पड़ा। वहीं श्मशान के आसपास रहने वाले लोगों को भी पुलिस ने घर से बाहर आने से मना कर दिया।