कोटा की थोक फल-सब्जी मंडी में 2 मई से किसान बेच सकेंगे लहसुन

0
2326

कोटा। शहर की थोक फल-सब्जी मंडी में भी किसान लॉक डाउन के बीच दो मई से लहसुन बेच सकेंगे। देशभर के लहसुन व्यापारी किसानों का लहसुन ऑनलाइन ही खरीद सकेंगे। इससे किसानों को अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है।

थोक फल-सब्जी मंडी समिति के चेयरमैन ओम मालव की अध्यक्षता में गुरुवार को व्यापारियों व किसान प्रतिनिधियों की हुई बैठक में लहसुन की बिक्री चालू करने का निर्णय किया गया है। सोशल डिस्टेसिंग की पालना के लिए गाइड लाइन तैयार की जा रही है।

मालव ने बताया कि लहसुन बिक्री के लिए थोक फल-सब्जी मंडी मुख्य है। यहां देशभर के बड़े खरीदार आते हैं, इसलिए किसानों को उचित दाम मिल सकेंगे। भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री हुसैन देशवाली ने कहा कि लहसुन की बिक्री होने से किसानों को अच्छे दाम मिल सकेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि एक यार्ड लहसुन की नीलामी के लिए आरक्षित किया जाए। बैठक में गाइड लाइन पर चर्चा की गई। मंडी में आने वाले प्रत्येक किसान को मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा।