कोटा में कॉन्स्टेबल समेत चार और कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 148 हुई

0
740

कोटा। शहर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को सुबह 4 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 148 तक जा पहुंची है। इनमें एक कॉन्स्टेबल भी शामिल है। कैथूनीपोल थाने का कॉन्स्टेबल कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा दो पुरुष और एक महिला पोजिटिव है। यह तीनों पाटनपोल के हैं।

इसके पहले शुक्रवार की शाम को चार नए पॉजिटिव मरीज सामने आए थे । इनमें से एक महिला भीमगंजमंडी, एक पुरुष पीपल्दा खुर्द इटावा, एक पुरुष अनंतपुरा से और एक अन्य पुरुष लाडपुरा से था। रात तक 22 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे । जिसके बाद कोटा में कुल मरीजो की संख्या 144 तक पहुंच गई थी ।