कोटा। बैंक ऑफ इंडिया कोटा एवं आस पास की शाखाओं के कर्मचारी, अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त स्टाफ द्वारा एकत्रित राशि से लोकडाउन में बैंक समय के पश्चात 11अप्रेल से रोजाना 300 भोजन के पैकिट तथा सप्ताह में एक दिन125 ग्राम के लाइफबॉय साबुन के 300 पैकिट वितरित किये जा रहे हैं। मंगलवार को भी 300 भोजन के पैकिट कोटड़ी चौराहा, सेवन वंडर के पास, छोटे तालाब के पास, बड़ चौराहे के पास तथा गुमानपुरा सिंधी धर्मशाला के पास जरूरतमंदों को वितरित किये गए। आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।
इस कार्य में बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लाइज यूनियन राजस्थान के अध्यक्ष पदम पाटोदी, उपाध्यक्ष हेमराज सिंह गौड़, बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन राजस्थान के उपाध्यक्ष आई एल मीणा कार्यकारिणी सदस्य हेमराज धाकड़, इंडस्ट्रियल एरिया कोटा शाखा के मुख्य प्रबंधक उदय प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक भेरू लाल मीणा, जतिन चंद्र, कृषि केंद्र के हर्षवर्धन मीणा, डुंगरज्या शाखा प्रबंधक गुंजन गोयल तथा राजेश अग्रवाल और अन्य शाखा सदस्य बारी -बारी से सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।