MG हेक्टर का BS6 डीजल वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 13.88 लाख रुपये से शुरू

0
1339

नई दिल्ली। MG Motor India ने चुपचाप अपनी Hector का BS6 डीजल वेरिएंट घरेलू बाजार के लिए लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 13.88 लाख रुपये Style MT की रखी है, जो कि 17.73 लाख रुपये (एक्स शोरूम) टॉप रेंज Sharp MT तक जाती है। BS4 मॉडल के मुकाबले कीमतों में 45,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है।

बता दें, कंपनी ने BS6 पेट्रोल वर्जन वाली MG Hector को जनवरी 2020 में ही लॉन्च कर दिया था। यह रेगुलर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 17.44 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। BS4 पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में BS6 पेट्रोल Hector में 26,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। स्मार्ट हाइब्रिड Hector में भी समान ही बढ़ोतरी देखने को मिली है और इसकी कीमत 14.14 लाख रुपये से लेकर 16.54 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। Hector चार वेरिएंट्स – Style, Super, Smart और Sharp ट्रिम्स के साथ आती है।

डीजल इंजन की बात करें तो यह फिएट वाले BS6 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर, मल्टीजेट II डीजल इंजन के साथ आती है। यह 3,750 rpm पर 170 PS की पावर और 1,750 – 2,500 rpm पर 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ स्टैंडर्ड आता है। MG Hecto बाजार में आने के बाद ही एक सफल प्रोडक्ट के रूप में उभरकर सामने आया है। वहीं, इस एसयूवी के लॉन्च के कुछ दिन बाद ही कंपनी ने अपनी ZS EV को भारत में लॉन्च किया।

2020 Auto Expo के दौरान MG ने अपने नए मॉडल्स जैसे Hector Plus, Gloster फुल-साइज एसयूवी, G10 प्रीमियम MPV और RC6 एग्जीक्यूटिव सेडान को पेश किया। Hector Plus और Gloster को इस साल लॉन्च किया जाएगा। Hector प्लस में कंपनी समान Hector वाले ही इंजन विक्लप दे सकती है। हालांकि, इसमें कंपनी तीन पक्ति शामिल करेगी जिसके चलते यह 6-सीटर और 7-सीटर वर्जन में आएगी। Hector Plus की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वहीं, Gloster एक प्रीमियम एसयूवी होगी और कंपनी इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये रख सकती है।