जयपुर। राजस्थान में कोरोनो संक्रमित लोगों का आंकड़ा 413 हो गया है। गुरुवार को 30 नए लोग संक्रमित मिले। जिसमें 7 लोग झालावाड़ में पॉजिटिव मिले। इन सभी की उम्र 9 साल से 50 साल के बीच है। इसके साथ झुंझुन और टोंक में भी सात-सात पॉजिटिव मिले।
वहीं बांसवाड़ा में दो लोगो संक्रमित मिले। दोनो पहले से संक्रमित के संपर्क में आए थे। इसके साथ जैसलमेर में 5, जोधपुर में 1 और बाड़मेर में 1 केस पॉजिटिव मिले। वहीं जोधपुर में 77 साल के एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई।
इससे पहले बुधवार को 40 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें से 23 जयपुर में संक्रमित मिले। जिसमें भट्टा बस्ती के 62 साल के पुरुष की किसी तरह की ट्रैवल हिस्ट्री है। जिसे तबियत खराब होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से लक्षण दिखने के बाद एसएमएस रैफर किया गया था। वहीं बीकानेर में 6, कोटा में 5, झालावाड़ में 2 बांसवाड़ा, झुंझुनू, करौली और जोधपुर में भी एक-एक केस सामने आया।
राजस्थान के 24 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 131 जयपुर में
राजस्थान के 33 में से 23 जिलों में मंगलवार दोपहर तक कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 131 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 68 (इसमें 36 ईरान से ), भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं में 31, टोंक में 27, चूरू में 11, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 5, बीकानेर में 20, उदयपुर में 4, भरतपुर में 8, दौसा में 6, बांसवाड़ा में 12, पाली में 2, कोटा में 15, जैसलमेर में 19, झालावाड़ में 9, करौली में 2, बाड़मेर, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है।
अब तक 7 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 7 लोगों की मौत हुई है। इनमें दो भीलवाड़ा, दो जयपुर, एक बीकानेर और एक कोटा में हो चुकी है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। उसे कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। डायलिसिस पर था। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। उसकी भी तबीयत ठीक नहीं थी। तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की जयपुर में हुई। उन्हें ब्रेनहैमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई। छठी मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। वहीं सातवीं मौत जोधपुर में 77 साल के बुजुर्ग की हुई।