कोटा संभाग में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 21 हुई

0
654

कोटा। कोटा संभाग में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। झालावाड़ जिले में बुधवार को प्राथमिक स्क्रीनिंग में 9 संदिग्धों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले थे , जयपुर में दोबारा जांच हुई उसमें 6 लोग पॉजिटिव आए है, सभी पॉजिटिव पिड़ावा के है। इससे पहले कोटा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 15 पर जा पहुंचा है।

झालावाड़ जिले के एस आर जी चिकित्सालय में कोरोना को देखते हुए सभी ओपीडी बंद कर दी गई है! अधीक्षक डॉ.दीपक गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते चिकित्सालय की सभी ओपीडी बंद कर दी गई है सिर्फ कॉरोना ओपीडी चालू रहेगी तथा जरूरी होने पर मरीज इमरजेंसी में दिखा सकेंगे!

कोटा में पांच पॉजिटिव मरीज और मिले
कोटा. कोटा के मकबरा इलाके में बुधवार को कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज और मिले है। दो दिन के अन्तराल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 15 पहुंच चुकी है। इनमें से एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। स्टेशन के तेलघर के बाद अब मकबरा इलाका कोरोना का रेपिड एक्शन सेंटर बन गया। सोमवार को मकबरा निवासी एक चालक कोरोना पॉजिटिव मिला था।

चार थाना क्षेत्रों में 11 अप्रैल तक बढ़ाया कर्फ्यू
जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर भीमगंजमंडी थाना, रामपुरा कोतवाली, मकबरा और कैथूनीपोल थाना इलाके में कर्फ्यू 11 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। पहले कर्फ्यू नौ अप्रैल सुबह दस बजे तक के लिए लगाया गया था। जिला कलक्टर की ओर से बुधवार शाम जारी आदेश में कहा गया कि संपूर्ण परकोटे के अंदर वाले क्षेत्र में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण की संभावना को देखते हुए गुले गुलजार मस्जिद पाटन पोल को केंद्र मानते हुए एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू अवधि बढ़ाई गई है। यह इलाका जीरो मोबिलिटी क्षेत्र बना रहेगा। इसमें लोगों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।