कोरोना के कारण मार्च में पेट्रोल की बिक्री 17%, डीजल की 26% घटी

0
1389

नई दिल्ली। मार्च में सरकारी तेल कंपनियों की पेट्रोल बिक्री में 17% और डीजल की बिक्री में 26% कमी आई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोनावायरस और लॉकडाउन की वजह से पेट्रोल-डीजल की मांग घटी है। देश के रिटेल फ्यूल आउटलेट्स में तीन सरकारी कंपनियों- इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम का 90% शेयर है।

एलपीजी की खपत 1.7% बढ़ी
मार्च में 19.4 लाख टन पेट्रोल और 49.8 लाख टन डीजल की बिक्री हुई। उड़ानें बंद होने और फिर लॉकडाउन होने की वजह से मार्च में हवाई ईंधन की बिक्री 33% घटकर 45 लाख टन रह गई। एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल की बिक्री में कमी आई है तो दूसरी ओर एलपीजी की खपत मार्च में 1.7% बढ़कर 23 लाख टन पहुंच गई।

कई विदेशी उड़ानें रोक दी गई थीं
कोरोनावायरस की वजह से देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन चल रहा है। 25 मार्च को देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा हुई थी, लेकिन कई विदेशी उड़ानों पर पहले ही रोक लगा दी गई थी। साथ ही लोगों से भीड़ जमा नहीं करने और घरों में रहने की अपील भी की जा रही थी।