एलन कोटा शहर में 35 हजार मास्क करेगा वितरित

0
611

कोटा। लाॅकडाउन के दौरान एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से की जा रही मदद का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी सोसायटी द्वारा स्टूडेंट्स को अच्छे भोजन के साथ अन्य सुविधाएं देने के प्रयास किए जाते रहे। भोजन के साथ मास्क भी बांटे गए।

एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने बताया कि सोमवार को 3 हजार भोजन के पैकेट्स का वितरण किया गया। भोजन मुख्यतः लैंडमार्क सिटी, राजीव गांधी नगर, इन्द्रविहार, तलवंडी, महावीर नगर, रिद्धि-सिद्धि नगर में किया गया। स्टूडेंट्स को भोजन के साथ-साथ मास्क भी वितरण का सिलसिला जारी है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से 35 हजार मास्क वितरित किए जाएंगे।

जैसे-जैसे मास्क बनाए जा रहे हैं, वैसे-वैसे वितरित किए जा रहे हैं। जहां एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर के सदस्य भोजन वितरण करने जाते हैं, यदि स्टूडेंट्स ने मास्क नहीं लगाया हुआ है तो उन्हें मास्क वितरित किए जा रहे हैं और उनसे समझाइश की जा रही है। स्टूडेंट्स को खुद को स्वस्थ रखने के बारे में बताया जा रहा है। जनता कर्फ्यू के दिन 22 मार्च से शुरू हुई इस मदद का सिलसिला जारी है। अब तक 25 हजार भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं।