OnePlus 8 5G सीरीज 14 अप्रैल को होगा लॉन्च, वीडियो हुआ टीज

0
1040

नई दिल्ली। OnePlus 8 सीरीज अगले महीने 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए इस इवेंट के लॉन्च डेट के बारे में जानकारी दी है। कोरोनावायरस की वजह से कंपनी इसे ऑनलाइन ही लॉन्च करेगी। OnePlus 8 सीरीज के लॉन्च के बारे में जानकारी के साथ ही इसका पहला आधिकारिक वीडियो भी टीज किया है। कंपनी के वेबसाइट के मुताबिक OnePlus 8 सीरीज को 5G नेटवर्क के साथ लॉन्च किया जाएगा। साथ ही, इस बार कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले का इस्तेमाल करने वाली है।

OnePlus 8 सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स के कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। OnePlus 8 सीरीज के लॉन्च इवेंट के लिए कंपनी ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग लिंक भी जारी किया है।

OnePlus 8 सीरीज के बेस वेरिएंट को 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जबकि, इसके हाई एंड वेरिएंट OnePlus 8 Pro को 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जबकि, OnePlus 8 Lite इस सीरीज का सबसे लोअर वर्जन होगा।

OnePlus 8 के अब तक सामने आए फीचर्स की बात करें तो इसे ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.58 इंच की sAMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके बैक में 48MP + 16MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। ये 30W के वार्प चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

OnePlus 8 Pro के सामने आए फीचर्स के मुताबिक, इसमें 6.7 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन 48MP + 48MP + 8MP + 5MP का क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन 30W के वार्प फास्ट चार्जिंग के साथ ही वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं।