नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश की जनता से सुझाव मांगे हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘बहुत लोग कोविड-19 के लिए टेक्नोलॉजी के जरिए समाधान साझा कर रहे हैं। मैं उनसे @mygovindia पर अपने सुझाव साझा करने की अपील करता हूं। आपका ये प्रयास कई तरह से मदद कर सकता है।’ प्रधानमंत्री ने इसके आगे #indiaFightscorona भी लिखा है।
इस चैलेंज में विजेताओं को नकद राशि भी दी जाएगी। इसमें विजेता को एक लाख रुपये तक पुरस्कार दिया जाएगा।@mygovindia के पेज पर दिए चैलेंज में कहा गया है कि स्थानीय रूप से वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण कारक नागरिकों को सही जानकारी और सावधानियों के साथ सशक्त बनाना है। हम उन व्यक्तियों और कंपनियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, जिनके पास प्रौद्योगिकियां और समाधान, जैव सूचना विज्ञान, डेटासेट, निदान आदि के लिए ऐप्स है जिनकी मदद से कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी जा सकती है।
पीएम मोदी ने कहा कि कई लोग अपनी कहानी साझा कर यह बता रहे हैं कि कैसे भारत कोरोना से मुकाबला कर रहा है। इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे सभी डॉक्टर, नर्स, निगमकर्मी, एयरपोर्ट स्टाफ सहित अन्य लोगों का मनोबल बढ़ता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई पर कहा कि यह सभी की एकजुट प्रतिक्रिया है, यह ऐसी स्थितियों में हमारे राष्ट्र के दृढ़ भाव को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि सब स्वस्थ रहें और जिनमें लक्षण दिख रहे हैं उनका उचित इलाज हो।
पीएम ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए हमारे डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हम उनके योगदान की सराहना करते हैं। कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सभी स्तरों पर विभिन्न प्राधिकरण मिलकर काम कर रहे हैं। लोग स्वस्थ रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
लोगों ने साझा किए अपने अनुभव :
कुषाण मित्रा ने ट्वीट करके बताया, मेरे जानने वाले बेंगलुरु की शताब्दी ट्रेन में सफर कर रहे थे, उन्हें संदेश मिला कि वो अपनी जांच तुरंत कराएं।’ इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, ‘जिम्मेदार नागरिक कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में शक्ति प्रदान कर सकते हैं।’ इसी तरह हेमंत राठी का ट्वीट आया था, ‘अत्यंत प्रभावित, स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मेरे स्वास्थ्य का परीक्षण किया क्योंकि मैं 7 मार्च को सिंगापुर से लौटा था।’ इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘सभी स्तरों पर अधिकारी एकजुट होकर काम कर रहे हैं जिससे कोविड-19 न फैले।’
सबको स्वस्थ रखने का पूरा प्रयास : मोदी
आशु नाम के एक व्यक्ति ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मैंने सभी मीटिंग रद्द कीं। कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। ऑफिस बंद हैं। सभी व्यापार यात्राएं बंद की।’ इनका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एक अच्छा फैसला, गैर-जरूरी यात्रा और बाहर निकलने से परहेज करना स्वागत योग्य कदम है।’ पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘हम अपनी ओर से सभी को स्वस्थ्य रखने और संक्रमितों का पूरा ख्याल रखने की कोशिश कर रहे हैं।’ वहीं संदीप नेगी ने अपने ट्वीट में लिखा-‘जब मैं पिछले हफ्ते श्रीलंका से लौटा तो एयरपोर्ट पर अधिकारी तैयार थे, मेरी स्क्रीनिंग व्यवस्थित तरीके से हुई।’ इस पर प्रधानमंत्री ने कहा, ये सभी का सामूहिक प्रयास है, ये मुश्किल समय हमारे देश की मजबूत भावना को दिखाता है।’