नई दिल्ली। अमेरिकी बाजारों की तेजी और फेडरल बैंक की ब्याज दरों में कटौती भी सेंसेक्स को तेजी देने में नाकाम साबित हो रही है। कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने के खौफ से भारतीय बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को सेंसेक्स में 1586.54 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1586.54 अंक नीचे 32,516.94 पॉइंट पर कारोबार कर रहा है।
इसी तरह निफ्टी 436.75 अंक गिरकर 9,587.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याज दरों में कटौती कर इसे जीरो पर ला दिया है। इसका असर बाजार पर देखने को मिलेगा।
न्यूजीलैंड के सेंट्रल बैंक ने भी ब्याज दरों में कटौती की है। इससे पहले, शुक्रवार को दुनिया भर के बाजारों में तेजी देखने को मिली थी। अमेरिकी बाजारों में डाउ जोंस 1985 अंक ऊपर 23,185.60 अंकों पर बंद हुआ था। इसी तरह नैस्डैक कंपोजिट 673 अंक ऊपर तो एसएंडपी 230 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ था। एसएंडपी में 9.29% की तेजी रही थी।