कोटा। विभिन्न मांगों को लेकर एआईबीईए एवं एआईबीओए के आह्वान पर बैंको की 27 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल और महीने का चौथा शनिवार और फिर रविवार होने के कारण बैंक तीन दिन बंद रहेंगे।
10 बैंको के प्रस्तावित विलय रोकने, 6 बैंकों को बंद न करने,आईडीबीआई बैंक का निजीकरण न करने, बैंकिंग विरोधी सुधार बंद करने, बड़े ऋणों की वसूली करने, जमाओं पर ब्याज दर बढ़ाने तथा बैंक खाता धारकों पर सेवा प्रभार घटाने की मांग को लेकर बैंक कर्मी संगठन एआईबीईए एवं अधिकारी संगठन एआईबीओए ने 27 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आव्हान किया गया है।
राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन कोटा जिला सचिव पदम पाटोदी ने बताया कि हड़ताल से संबंधित कार्यक्रम के अंतर्गत बैंक कर्मी एवं अधिकारी 12 मार्च को कोटा में ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स की एरोड्राम चौराहा शाखा पर सायं 5.15 बजे प्रदर्शन करेंगे।