नई दिल्ली। मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में नई जीएलसीकूपे (GLC Coupe) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कार दो वैरिएंट में भारत में उपलब्ध रहेगी। कार के पेट्रोल वैरिएंट जीएलसी 300 4M कूपे की कीमत 62.70 लाख रुपए (एक्स, शोरूम) है, जबकि डीजल वैरिएंट 300d 4M कूपे की कीमत 63.70 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान मर्सिडीज ने इसे शोकेस किया था। भारत में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स4 से होगा।
इंजन :दोनों वैरिएंट 2.0 लीटर इंजन के साथ आएंगे, जो कि बीएस6 इमीशन नॉर्म्स वाले होंगे। पेट्रोल इंजन 194 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं, डीजल इंजन 192 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इंजन 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ स्टैंडर्ड आएगा. साथ ही 4मैटिक ऑल व्हीकल ड्राइव के साथ आएंगे। नई जीएलसी कूपी में 5 ड्राइविंग मोड ईको, कंफर्ट, इंडीविजुअल, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस मिलेंगे। कार 19 इंच एलॉय व्हील, 12.3 इंच का नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कस्टर और 360 डिग्री कैमरा और पार्क असिस्ट के साथ आएगी। नई जीएलसी कूपे भारत में MBUX के 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डेब्यू करेगी।
नए फीचर्स
- सिग्नेचर डायमंड पैटर्न ग्रिल
- नए LED हेडलैंप्स
- रिवाइज्ड फ्रंट बंपर
- स्लोपिंग रूफलाइन
- नए मोल्डेड डिफ्यूजर
- नया एग्जॉस्ट टिप्स
- री-डिजाइन LED टेल लैंप्स
- अपडेटेड डैशबोर्ड
- नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील