नई दिल्ली। दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 479 अंकों की तेजी के साथ 38,623 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 170 अंकों की तेजी के साथ 11,303 अंकों पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार 7 सत्रों के बाद तेजी में बंद हुए हैं।
मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल
बीएसई में दिनभर के कारोबार के बाद सभी सेक्टरों के शेयर उछाल के साथ हरे निशान में बंद हुए। हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा 505 अंकों की तेजी दर्ज कई गई और यह 13,922 अंकों पर बंद हुए। इसके अलावा मेटल सेक्टर में 457 अंक, ऑयल एंड गैस सेक्टर में 377 अंक, बैंकिंग सेक्टर में 398 अंक, ऑटो सेक्टर में 311 अंक, आईटी सेक्टर में 187 अंक, पीएसयू सेक्टर में 169 अंकों की तेजी दर्ज की गई।
बीएसई-30 में 28 कंपनियों में उछाल
दुनियाभर के नीति निर्माताओं की ओर से कोरोना वायरस के प्रकोप से आई आर्थिक गिरावट को कम करने के उपाय करने का भरोसा देने के बाद बाजार की धारणा में मजबूती आई है। यही कारण है कि आज बीएसई-30 की 28 कंपनियों के शेयरों में उछाल दर्ज किया गया। बीएसई-30 में सनफार्मा 7.36 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रही। इसके अलावा टाटा स्टील (6.43 फीसदी), ओएनजीसी (4.71 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (4.67) के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई। गिरावट के साथ लाल निशान में बंद होने वालों में आईटीसी और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे।
निफ्टी-50 में 48 कंपनियों में तेजी
निफ्टी-50 में भी निवेशकों में लिवाली का माहौल देखा गया। इस कारण 50 में से 48 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद रहे। निफ्टी-50 में यस बैंक और आईटीसी के शेयर टॉप लूजर रहे। वहीं वीईडीएल और सनफार्मा टॉप गेनर रहे।