नई दिल्ली। भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के नए मामले आने के बावजूद वैश्विक बाजारों में रही तेजी की बदौलत घरेलू शेयर बाजार भी 3 मार्च 2020 को बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 336 अंकों की तेजी के साथ 38,480 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 85 अंकों की तेजी के साथ 11,217 अंकों पर खुला।
सुबह 9.21 बजे सेंसेक्स 520 अंकों की तेजी के साथ 38,664 अंकों पर और निफ्टी 169 अंकों की तेजी के साथ 11,302 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। एक समय सेंसेक्स 571 अंकों के उछाल के साथ 38,715 अंकों के स्तर तक पहुंच गया है।
बीएसई में सभी सेक्टरों में लिवाली
एक दिन पहले की गिरावट से उबरते हुए घरेलू शेयर बाजारों में आज लिवाली का माहौल बना हुआ है। यही कारण है कि बीएसई के सभी सेक्टर के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई में बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल चल रहा है। इसके अलावा ऑटो, आईटी, हेल्थकेयर, मेटल, टेक, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में भी लिवाली का माहौल बना हुआ है।
बीएसई-30 की 29 कंपनियां हरे निशान में
शुरुआत में बीएसई-30 की 29 कंपनियां हरे निशान में कारोबार कर रही हैं, जबकि एकमात्र पावरग्रिड 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रही है। बीएसई-30 में सनफार्मा 3.63 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर बनी हुई है। इसके अलावा टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजी, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी का माहौल दिख रहा है। निफ्टी-50 में भी एकमात्र पावरग्रिड के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।