सांसद-विधायकों को काम के बदले 40% कमीशन का ऑफर: विधायक दिलावर

0
582

जयपुर। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने सदन में ये कहकर सनसनी फैला दी कि विधायक-सांसद निधि से काम कराने के बदले 40% कमीशन दिया जा रहा है। दिलावर बोले- ठेकेदार सुहेल खान ने उन्हें भी 40 प्रतिशत कमीशन का ऑफर देते हुए कहा कि वह कई विधायकाें और सांसदाें के साथ प्रदेश में काम कर चुका है। दिलावर ने कहा कि माेक्षधाम आदि जगहाें पर काम कराने के लिए सुहेल ने यह ऑफर दिया। उसने कहा कि राजफेड के जरिए टेंडर निकालकर काम कराया जाएगा।

निविदा जारी करने पर भी सवाल उठाए
विधायक दिलावर ने मामले की एसीबी से जांच कराने की मांग की। ताकि कमीशन लेकर काेष की राशि खर्च करने वाले विधायक और सांसद बेनकाब हाे सकें। उधर, इसी मामले में सदन के उपनेता राजेंद्र राठाैड़ खड़े हाेकर बाेलने लगे ताे सभापति राजेंद्र पारीक ने उन्हें बैठा दिया। दिलावर इस मामले में सरकार का जवाब मांगते हुए एसीबी जांच की मांग करने लगे ताे सभापति राजेंद्र पारीक ने कहा कि आपकी बात सदन में दर्ज हाे गई है। दिलावर ने सहकारिता विभाग के एक लेखा अफसर पर भी निविदा जारी करने काे लेकर सवाल खड़े किए।