सेंसेक्स 350 अंक उछल कर 41,565 पर बंद, निफ्टी 12,200 पार

0
582

नई दिल्ली। शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 350 अंकों यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 41,565 पर बंद हुआ। इंट्राडे के दौरान सेंसेक्स ने 41,671 के आंकड़े को छुआ। इसी तरह निफ्टी 93.30 अंकों यानी 0.77 फीसदी की बढत के साथ 12,201 पर बंद हुआ।

ऐसा रहा शेयरों का हाल
सेंसेक्स में HUL टॉप गेनर शेयर रहा। इसके अलावा कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एडं महिंद्रा, एशियन पेंट और RIL में बढ़त दर्ज की गई। दूसरी तरफ एसबीआई, इंडसइंड बैंक, सन फॉर्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।