नई दिल्ली। आधार के विवरण देने पर तुरंत ऑनलाइन पैन कार्ड जारी करने की सुविधा इसी महीने से चालू हो रही है। यह बात राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने गुरुवार को कही। बजट 2020-21 में इस सुविधा को लांच करने का प्रस्ताव रखा गया है। पांडे ने कहा कि प्रणाली तैयार ही रही है। इसी महीने से शुरू होगी।
प्रक्रिया के बारे में पांडे ने कहा कि ई-पैन लेने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को इनकम टैक्स विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा। वह आधार नंबर इंटर करेगा। आधार में दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी के जरिये आधार के विवरण सत्यापित हो जाएंगे। इसके बाद तुरंत पैन आवंटित कर दिया जाएगा। इस ई-पैन को डाउनलोड कर सकते हैं।
पैन को आधार से लिंक कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च
सरकार ने पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। 30.75 करोड़ पैन आधार से लिंक हो चुके हैं। हालांकि 27 जनवरी 2020 तक 17.58 करोड़ पैन का आधार से लिंक होना बाकी था। पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 है।