नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने गुरुवार को Auto Expo 2020 में बहुप्रतीक्षित Vitara Brezza Facelift से पर्दा उठा दिया। मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में हुआ है। अभी तक डीजल इंजन में आने वाली यह एसयूवी अब पेट्रोल इंजन में आएगी। मारुति ब्रेजा में पेट्रोल इंजन का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल में एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं।
मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। साथ ही एसयूवी में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है।
माइलेज
मारुति सुजुकी का दावा है कि नई ब्रेजा का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर है। स्मार्ट हाइब्रिड के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में इस इंजन का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है।
फ्रेश लुक
मारुति ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल को फ्रेश लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें नई ग्रिल और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल व हेडलैम्प, नया बंपर, नई फॉग लैम्प हाउसिंग और बुल-बार स्किड प्लेट दिए गए हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले नई ब्रेजा फ्रंट लुक फ्रेश, ज्यादा बोल्ड और ज्यादा स्पोर्टी लगता है। एसयूवी में 16-इंच के नए अलॉय वील्ज दिए गए हैं। ब्रेजा फेसलिफ्ट में पीछे की तरफ एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं, लेकिन डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई ब्रेजा तीन कलर ऑप्शन में आई है। मारुति ने नई ब्रेजा के साथ कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन के कई ऑप्शन शामिल किए हैं।
टीरियर
मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट के कैबिन में 7-इंच का नया स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉइस रिकग्निशन, वीइकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट के साथ आता है। ब्रेजा का इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट करता है।
लॉन्चिंग
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल को सिर्फ लोगों के साथ प्रदर्शित किया है। इसकी ऑफिशल लॉन्चिंग इस महीने के अंत तक होने की उम्मीद है और उसी समय कंपनी इसकी कीमत की घोषणा करेगी।