RBI ने रेपो रेट 5.15 फीसदी पर बरकरार रखी

0
550

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू कारोबारी साल की आखिरी दोमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत ब्याज दर (रेपो दर) को लगातार दूसरी बार 5.15 फीसदी पर बरकरार रखा। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सभी 6 सदस्यों ने रेपो दर को जस का तस रखने के पक्ष में मतदान किया।

बैंक नियामक ने अगले कारोबारी साल 2020-21 के लिए विकास दर 6 फीसदी रहने का अनुमान दिया। मौजूदा कारोबारी साल के लिए विकास दर के अनुमान को आरबीआई ने 5 फीसदी पर बनाए रखा। रिजर्व बैंक ने कहा कि निकट भविष्य में महंगाई की दर ऊंचे स्तर पर बनी रह सकती है, जबकि पूरे कारोबारी साल के लिए महंगाई दर के अनुमान में अनिश्चितता बनी हुई है।

रिजर्व बैंक ने कहा कि वह मौद्रिक नीति में नरमी के रुख को जब तक जरूरी होगा जारी रखेगा। इसका मतलब यह है कि आरबीआई का झुकाव विकास दर में तेजी लाने के लिए ब्याज दर में कटौती करने की ओर है।