सकारात्मक विदेशी संकेतों से सेंसेक्स 917 अंक उछल कर 40,789 पर बंद

0
690

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में स्थिरता आने के संकेत के बीच देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी उछाल दर्ज किया गया। बीएसई का सेंसेक्स 917.07 अंकों की तेजी के साथ 40,789.38 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 271.75 अंकों की तेजी के साथ 11,979.65 पर बंद हुआ।

टाइटन रहा सेंसेक्स का टॉप गेनर
सेंसेक्स में टाइटन में सर्वाधिक 7.55 फीसदी तेजी रही। आईटीसी, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक में तीन फीसदी से अधिक तेजी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.89 फीसदी उछला। दूसरी ओर सेंसेक्स के सिर्फ दो शेयरों में गिरावट रही। बजाज ऑटो 3.86 फीसदी और हिंदुस्तान यूनीलिवर 1.08 फीसदी उछले।

बीएसई के सभी सेक्टरों में उछाल
बीएसई के सभी सेक्टरों में उछाल दर्ज किया गया। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सर्वाधिक 3.52 फीसदी तेजी रही। ऊर्जा, मेटल और तेल एवं गैस में भी तीन फीसदी से अधिक तेजी रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 1.37 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.29 फीसदी तेजी रही।

एशिया के प्रमुख बाजारों में तेजी
एशिया के प्रमुख बाजारों में तेजी रही। शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजारों में तेजी रही। यूरोप के प्रमुख बाजार भी तेजी के दायरे में खुले। विश्लेषकों ने कहा कि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने की कोशिशों और हाल में कच्चे तेल के भाव में भारी गिरावट के कारण निवेशक माहौल में सुधार हुआ है।