नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भारत में अपना नया फोन रियलमी C3 लॉन्च कर रही है। कंपनी की तरफ से लॉन्च इवेंट के इनवाइट जारी कर दिए गए हैं। फोन को 7000 से 10 हजार रुपए के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस प्राइस बॉस्केट में शाओमी का रेडमी 8 स्मार्टफोन मौजूद है। ऐसे में रियलमी C3 स्मार्टफोन की मार्केट में रेडमी 8 से होगी।
रियलमी C3 स्मार्टफोन कंपनी के सी सीरीज के रियलमी C2 स्मार्टफोन का अपडेटेड वर्जन होगा। रियलमी C2 को पिछले साल अगस्त माह में भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी फोन को मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है। साथ ही फोन में लेटेस्ट एंड्राइस 10 दिया जा सकता है। इसके अलावा सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जाता है, जो मेगापिक्सल के मालमे में सीरीज के पिछले फोन Realme C2 से बेहतर होगा। वहीं पावर के लिए 5000mAh का बैटरी पैक दिया जा सकता है।
Realme C2 स्पेसिफिकेशन
- डिस्पले – 6.1 इंच एचडी प्सल
- प्रोसेसर – मीडियाटेक P22
- रैम -3जीबी
- स्टोरेज – 32 जीबी
- रियर कैमरा – 13MP+2MP
- फ्रंट कैमरा – 5MP
- बैटरी – 4000mAh