लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 232 अंक उछल कर 41,199 पर बंद

0
729

नई दिल्ली। शेयर बाजारों में दो दिनों की गिरावट के बाद निचले भावों पर लिवाली बढ़ने से बुधवार को बाजार के प्रमुख सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 231.80 अंकों की तेजी के साथ 41,198.66 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 73.70 अंकों की तेजी के साथ 12,129.50 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस में सर्वाधिक 4.95 फीसदी तेजी रही। नेस्ले इंडिया और आईटीसी दो फीसदी से अधिक उछले। इन्फोसिस, लार्सेन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और पावर ग्रिड एक फीसदी से अधिक उछले। दूसरी ओर टीसीएस में सर्वाधिक 1.44 फीसदी गिरावट रही।

एफएमसीजी शेयरों में सर्वाधिक खरीदारी
बीएसई में एक को छोड़कर सभी सेक्टरों में तेजी रही। एफएमसीजी सेक्टर में सर्वाधिक 1.44 फीसदी तेजी रही। औद्योगिक और पूंजीगत वस्तु सेक्टरों में भी एक फीसदी से अधिक तेजी रही। दूसरी ओर सिर्फ एक सेक्टर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु में 0.48 फीसदी गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.49 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.12 फीसदी तेजी रही।