नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने जियो मार्ट लॉन्च करने के बाद अब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) में एंट्री ले ली है। खबर है कि रिलायंस जियो ने माय जियो एप मे यूपीआई पेमेंट का सपोर्ट दे दिया है, हालांकि यह फीचर फिलहाल कुछ ही यूजर्स को मिल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक माय जियो एप में वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) का और यूपीआई आईडी जोड़ने का विकल्प मिल रहा है। इससे पहले भी एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया है कि रिलायंस जियो यूपीआई पेमेंट के लिए एक्किस बैंक, आईसीआईसीआई और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बात कर रही है।
ट्विटर पर एक यूजर ने माय जियो एप के यूपीआई पेमेंट फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि माय जियो एप यूजर्स के यूपीआई आईडी भी मांग रहा है। इसके बाद यूजर्स को मोबाइल नंबर, डेबिड कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट देना पड़ रहा है। साइनइन करने के बाद माय जियो एप भी अन्य यूपीआई पेमेंट एप जैसे गूगल पे और फोनेपे की तरह नजर आ रहा है।