नई दिल्ली।स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नया खतरा सामने आ गया है। इसमें उन यूजर्स को सबसे ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है जो फोटो क्लिक और एडिट करने के लिए थर्ड पार्टी कैमरा ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी इन यूजर्स में से हैं, तो अब आपको सावधान हो जाने की जरूरत है।
साइबर न्यूज रिसर्चर्स द्वारा किए गए एक सर्वे में 30 ऐसे ऐंड्रयॉड कैमरा ऐप्स की पहचान हुई है जो मैलवेयर (वायरस) कोड के साथ आते हैं। ये ऐप्स न सिर्फ यूजर्स के डेटा की चोरी करती है बल्कि ये बिना यूजर्स की जानकारी उनके लोकेशन को भी लगातार ट्रैक करते हैं।
140 करोड़ स्मार्टफोन्स पर डाउनलोड
ये सभी ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। रिसर्चर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘ये ऐप्लिकेशन्स यूजर्स के डेटा को कलेक्ट करके उन्हें बेचते हैं। इसके साथ ही यह यूजर्स को मलीशस ऐड्स दिखाकर फिशिंग वेबसाइट्स पर भी रीडायरेक्ट कर देते हैं।’ चिंता की बात यह है कि इन ऐप्स को दुनियाभर में 140 करोड़ स्मार्टफोन्स पर डाउनलोड किया जा चुका है। इन ऐप्स में से कुछ काफी पॉप्युलर हैं जिन्हें 30 करोड़ से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है।
करते हैं यूजर की जासूसी
साइबर न्यूज ने बताया कि 30 में से 16 ऐप्स को हॉन्ग कॉन्ग में डिवेलप किया गया है। रिपोर्ट में कई चीनी डिवेलपर्स के बारे में भी बताया गया है जो खतरनाक ऐंड्रॉयड ट्रोजन (वायरस) को फैलाने का काम करते हैं। Meitu, इनमें से एक काफी चर्चित डिवेपलपर है जो गूगल प्ले स्टोर के ज्यादातर नियमों का उल्लंघन करता है। इस डिवेलपर द्वारा तैयार किए गए ऐप यूजर्स के स्मार्टफोन से डेटा की चोरी करने के साथ ही माइक्रोफोन और कैमरा को भी ऐक्टिवेट कर देते हैं।
डेटा बेचकर करते हैं मोटी कमाई
रिपोर्ट में जिन दूसरे डिवेलपर्स का जिक्र किया गया है उनमें Coocent, KX Camera Team और Dream Room शामिल हैं। साइबर न्यूज ने कहा कि ऐप डिवेलपर ऐडवर्टाइजर्स को यूजर डेटा बेचकर काफी पैसे कमाते हैं। एक अनुमान के मुताबिक लाखों यूजर्स के लोकेशन ट्रैक करने वाले डिवेलपर हर महीने 4000 डॉलर तक की कमाई करते हैं।
इन ऐप्स को करें अनइंस्टॉल
रिपोर्ट्स में जिन ऐप्स को खतरनाक बताया गया है उनमें ब्यूटीप्लस (BeautyPlus), ब्यूटीकैम (BeautyCam), ब्यूटी कैमरा (Beauty Camera), सेल्फी कैमरा (Selfie Camera), ब्यूटी कैमरा प्लस (Beauty Camera Plus), ब्यूटी कैमरा (Beauty Camera- Selfie Camera & Photo Editor), यूकैम पर्फेक्ट (YouCam Perfect), स्वीट स्नैप (Sweet Snap), स्वीट सेल्फी स्नैप (Sweet Selfie Snap), ब्यूटी कैमरा (Beauty Camera- Selfie Camera with Photo Editor)।
इनके अलावा ब्यूटी कैमरा (Beauty Camera- Best Selfie Camera & Photo Editor), B612-Beauty & Filter Camera, फेस मेकअप कैमरा ऐंड ब्यूटी फोटो मेकअप एडिटर (Face Makeup Camera & Beauty Photo Makeup Editor), स्वीट सेल्फी (Sweet Selfie- Selfie Camera & Makeup Photo Editor), Z ब्यूटी कैमरा, एचडी कैमरा सेल्फी ऐंड ब्यूटी एडिटर (HD Camera Selfie Beauty Camera), कैंडी कैमरा (Candy Camera)।
यह भी हैं
प्रेटी मेकअप ब्यूटी फोटो एडिटर ऐंड सेल्फी कैमरा (Pretty makeup, Beauty Photo Editor & Selfie Camera), बेस्टी (Bestie- Camera360 Beauty Cam), फोटो एडिटर (Photo Editor- Beauty Camera), फोटो एडिटर (Photo Editor- Beauty Camera), ब्यूटी मेकअप, सेल्फी कैमरा इफेक्ट्स ऐंड फोटो एडिटर (Beauty Makeup, Selfie Camera Effects & Photo Editor), सेल्फी कैम (Selfie Cam- Bestie Makeup Beauty Camera & Filters) जैसे कुछ ऐप्स भी शामिल हैं।