कोटा। जेईई-मेन के परिणामों में सफलता प्राप्त करने के बाद शनिवार को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में जश्न मनाया गया। यहां टॉपर्स के साथ अन्य स्टूडेंट्स जमकर झूमे। 100 पर्सेन्टाइल प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स के साथ अन्य विद्यार्थियों ने भी सफलता का जश्न मनाया।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने दोनों टॉपर्स अखिल जैन व पार्थ द्विवेदी तथा उनके अभिभावकों का अभिनन्दन किया। इससे पूर्व केक काटकर जश्न मनाया गया। टॉपर्स के साथ स्टूडेंट्स ने सेल्ॅफी ली और अनुभव पूछे। जेईई-मेन के परिणामों में 100 पर्सेन्टाइल प्राप्त करने वाले 9 विद्यार्थियों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 3 विद्यार्थी अखिल जैन, पार्थ द्विवेदी व निशांत अग्रवाल शामिल हैं। इसमें अखिल जैन व पार्थ द्विवेदी क्लासरूम कोचिंग तथा निशांत दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़ा है।
इसके अलावा 10 राज्यों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने टॉप किया है, जिसमें राजस्थान से अखिल जैन व पार्थ द्विवेदी, मध्यप्रदेश से अकर्ष जैन, चंडीगढ़ से कुंअर प्रीत सिंह, पश्चिम बंगाल के श्रीमन्ति डे, आसाम से इशान दत्ता, पुड्डुचेरी से हरीश आर, केरल से अद्वेद दीपक, दिल्ली एनसीटी से निशांत अग्रवाल, उत्तराखंड से बसर अहमद एवं दादरा-नगर हवेली से शरद विश्वकर्मा ने टॉप किया।
इसमें निशांत अग्रवाल, अद्वेद दीपक व श्रीमन्ति डे दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं। इसके अलावा सभी स्टूडेंट्स क्लासरूम कोचिंग से एलन से जुड़े हुए हैं। विस्तृत परिणाम का अध्ययन किया जा रहा है।