Realme के 5 नए स्मार्टफोन्स आएंगे बाजार में, जानिए डीटेल्स

0
757

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) ने हाल ही में चीन में रियलमी X50 (Realme X50) और भारत में रियलमी 5i (Realme 5i) भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी जल्द ही अपना पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए 5 नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के कम से 5 नए स्मार्टफोन्स को अलग अलग अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन मिला है। इन 5 स्मार्टफोन में से एक फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा।

टिप्सटर मुकुल शर्मा के मुताबिक इन स्मार्टफोन्स के कोड नेम RMX2020, RMX2025, RMX2030, RMX2040 और RMX2061 है। इनमें से RMX2025 फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। कंपनी ने हाल ही में रियलमी 5i स्मार्टफोन लॉन्च किया था। फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले मिनी ड्रॉप फुल स्क्रीन डिजाइन में आता है।

डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रटेक्शन दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.0.1 पर चलता है।4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 एसओसी प्रोसेसर मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन का प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा आपको यहां 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और डेप्थ इफेक्ट के लिए 2 मेगापिक्सल का एक कैमरा मिलता है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

रियलमी 5i काफी दमदार और हाई-टेक बैटरी के साथ आता है। इसमें दी गई 5000mAh बैटरी 10 वॉट के चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस यह बैटरी 30 दिन के स्टैंड बाई देती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलते हैं। फोन के रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।