नई दिल्ली। शाओमी चीन में 108MP कैमरा वाला फोन लॉन्च कर चुकी है। अब एक टिप्सटर के मुताबिक चीन की स्मार्टफोन मेकर शाओमी (Xiaomi) अब 256MP का कैमरा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि कंपनी जेनविन 256MP का कैमरा ला रही है या 64MP कैमरा अपस्केल करके 256MP का रेजॉलूशन देगी।
256-mp:टिप्सटर ने अपने एक वीबो पोस्ट में यह दावा किया कि 256MP कैमरा सेंसर डिवेपल किया जा चुका है। अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है इस बारे में और जानकारी जल्द ही सामने आएगी।
2019 में शाओमी दुनिया का पहला 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन Mi Note 10 ला चुकी है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है। 108 मेगापिक्सल सेंसर के अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग भी अपने आने वाले स्मार्टफोन Galaxy S11 में 108 मेगापिक्सल का कैमरा ला सकती है।